बिहार बोर्ड उत्तर पुस्तिका कैसे चेक किया जाता है |
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से जितने भी विद्यार्थी इंटर और मैट्रिक का एग्जाम 2023 में देने वाले हैं उन सभी परीक्षार्थियों को पता होना चाहिए कि उनका उत्तर पुस्तिका कैसे चेक होता है। चेकर कैसे उत्तर पुस्तिका लिखने पर चेक कर अच्छे नंबर देते हैं इन सभी के बारे में जानेंगे आज की स्पष्ट में तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
उत्तर पुस्तिका लिखने का आज हम आप लोगों को 4 स्टेप बताएंगे इसी तरह को आप लोग को बोर्ड एग्जाम में उत्तर पुस्तिका लिखना है जो कि इस प्रकार से है :–
स्टेप 1.
परीक्षार्थी स्टेप बाय स्टेप प्रश्नों का उत्तर दें।
आप सभी स्टूडेंट्स को स्टेप बाय स्टेप उत्तर उत्तर लिखना होगा। तभी आप लोगों को अच्छे मार्क्स दिया जाएगा। अक्सर विद्यार्थी करते हैं कि उन्हें एक से लेकर दस तक प्रश्न का उत्तर पता रहते हैं लेकिन पहले एक नंबर का उत्तर ना लिखकर 7 नंबर 8 नंबर का लिख देते हैं तो यह तरीका गलत है। आप लोगों को अपने उत्तर को स्टेप बाय स्टेप लिखना है यदि एक नंबर आपको याद हो तो सबसे पहले एक नंबर को लिख दे उसके बाद दो नंबर याद हो तो उसे लिखें या फिर तीन नंबर याद हो तो उसे लिखे ऐसे करने पर चेकर को लगता है कि यह विद्यार्थी पढ़ा है और अच्छे मार्क्स देते हैं।
स्टेप 2.
किसी भी गैस या गाइड से नकल ना करें।
आप सभी विद्यार्थियों को किसी गाइड या गैस उसे नकल नहीं करना है क्योंकि किसी किसी गाइड या गैस में उत्तर गलत लिखा होता है जिसके कारण आपका प्रश्न गलत भी हो सकता है इसके लिए बोर्ड ने बताया है कि स्टूडेंट को जिन प्रश्नों का उत्तर पता हो अपने मन से लिखें उन्हें जो आता हो उसी को लिखें पूरा नंबर दिया जाएगा।
स्टेप 3.
विद्यार्थी बगल वाले से कॉफ़ ना करें।
अच्छे नंबर लाने के लिए यह भी जरूरी है कि विद्यार्थी अक्सर या गलती कर देते हैं कि अपने बगल में बैठे परीक्षार्थी के कॉपी में जो लिखता है वही होगा हूं अपनी उत्तर पुस्तिका में भी लिख देता है तो ऐसे में कॉपी चेक कर यह देखता है कि दोनों का उत्तर यदि सेम टू सेम है तो उनमें से किसी एक को अच्छे नंबर दे देता है लेकिन दूसरे को अच्छे नंबर नहीं मिल पाता है वह समझ जाता है कि यह चैटग किया है। विद्यार्थियों को अनुरोध है कि ऐसी गलती ना करें।
स्टेप 4.
विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका को अच्छी राइटिंग में लिखने की कोशिश करें।
जैसा कि आप लोग को पता है अच्छे मार्क्स लाने में राइटिंग बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान रखता है यदि आपका राइटिंग ठीक है तो आप एग्जाम में अच्छे से अच्छे नंबर ला सकते हैं और यदि आपका राइटिंग थोड़ा सा गड़बड़ है तो आप लोग घबराने की आवश्यकता नहीं आप लोगों को बस बड़े बड़े अक्षरों में लिखना है ताकि कॉपी चेक कर को समझ आ जाए।
Copy कैसे लिखे – Link नीचे दे दिया गया है |
Important links
12th All Subjects Notes | Download |
10th All Subjects Notes | Download |
Copy कैसे लिखें | Click Here |
Telegram | Join Now |