Bihar Board 12th 10th Original Registration Card 2024 Pariksha/ Bseb Inter Original Registration Card 2024

Bihar board Inter Original Registration Card download 2024

बिहार बोर्ड द्वारा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने के बाद बिहार बोर्ड ने लिया बड़ा निर्णय और बताया कि डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में हुई गड़बड़ी को सुधार प्रक्रिया के लिए सभी स्कूल कॉलेजों में ऑफिशियल सूचना जारी कर दिया गया है जैसा की संपूर्ण जानकारी बिहार बोर्ड के अंतर्गत आया है वह सभी नीचे दिया गया है।

Bihar Board Patna

बिहार बोर्ड 2024 परीक्षा के लिए डमी पंजीयन पत्र में जितने छात्र छात्राओं के माता-पिता, स्कूल-कॉलेज इत्यादि में हुई गलती की प्रक्रिया सुधार होने को है जैसा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बताया गया कि जितने छात्र-छात्राएं अपने दम एड्रेस स्टेशन कार से असंतुष्ट हूं सभी छात्र-छात्राओं को अपने-अपने स्कूल कॉलेजों में जाकर सुधार प्रक्रिया शुरु करवानी चाहिए जिससे ओरिजिनल रिश्ते सयानी पंजीयन पत्र में कोई गरबा रीना हो पाए और परीक्षा भवन में जब एडमिट कार्ड लेकर प्रवेश करेंगे तो उसमें सभी चीज सुधार हो जिससे कोई भी छात्र छात्राओं को परीक्षा भवन से बाहर नहीं निकाला जा सकेगा।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 के लिए पंजीकृत छात्र / छात्रा के डमी पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाईट पर अपलोड रहने एवं उसमें परिलक्षित त्रुटि का सुधार कराने तथा बकाया शुल्क दिनांक 26.06.2023 तक जमा कराने हेतु अवधि विस्तार करने के संबंध में आवश्यक सूचना। 

1. वेब ब्राउजर के Address Bar में http://secondary.biharboardonline.com टाईप कर Enter करेंगे:- II. वेब पेज पर मौजूद Download Dummy Registration Card लिंक पर Click करेंगे।

III. तत्पश्चात् वेबसाईट का पेज खुलेगा, जहाँ पर छात्र / छात्रा अपना विद्यालय कोड, नाम, पिता का नाम एवं जन्म तिथि प्रविष्ट कर Submit Button पर Click करेंगे।

iv. इसके बाद छात्र / छात्रा का Dummy Registration Card दिखेगा, जिसे कम्प्यूटर / मोबाईल में Download किया जा

सकता है। 3. विद्यार्थी Android Mobile App के माध्यम से भी अपना Dummy Registration Card निम्नांकित प्रक्रिया के –

तहत डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं:

1. Google Play Store पर जाएँ। II. “BSEB Information App को Search करे तथा Download कर Install करें। Mobile App Open कर Home Page पर जाकर उपलब्ध लिंक www.ssonline.biharboardonline.com पर क्लिक करें।

iv. App पर मांगे गए विवरण को भरें, तत्पश्चात् Dummy Registration Card डाउनलोड करें। 4. सत्र 2023-24 के पंजीकृत छात्र / छात्रा को निदेश दिया जाता है कि अपने विद्यालय के प्रधान के माध्यम से अथवा स्वयं द्वारा उक्त वेबसाईट से डाउनलोड कर प्राप्त किये गये डमी पंजीयन कार्ड के विवरणी की भली-भाँति मिलान / देखकर आश्वस्त हो लेंगे कि उनके डमी पंजीयन कार्ड में अंकित किसी विवरणी में त्रुटि तो नहीं है। यदि किसी छात्र / छात्रा के डमी पंजीयन कार्ड में किसी तरह की त्रुटि परिलक्षित होती है, तो दिनांक 26.06.2023 तक की अवधि में इस त्रुटि का ऑनलाईन सुधार अपने विद्यालय के प्रधान के माध्यम से अवश्य करा लें। किसी छात्र / छात्रा के डमी पंजीयन कार्ड में अंकित उनके नाम, माता / पिता के नाम में मात्र लघु स्पेलिंग (I.e. A, E, K, M etc)] फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटि का सुधार कराया जा सकता है। छात्र/छात्रा त्रुटि सुधार कराने हेतु अपने हस्ताक्षर के साथ डमी पंजीयन कार्ड की दो संशोधित प्रति अपने विद्यालय के प्रधान के पास उपलब्ध करा देंगे

Important Links Following

Sudhar Dummy registration  Download 
Original Dummy Registration  Download 
Telegram  JOIN Now 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *