बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किया गया 2023 परीक्षा का परीक्षा प्रश्न पत्र कैसे पूछे जाएंगे कितने सीटों में प्रश्न पत्र जारी किया जाएगा और कितने पैसों में सभी को उत्तर देना है तो नीचे दिए गए संपूर्ण जानकारी और पेपर कटिंग सभी चीज दे दिया गया है अच्छी तरह से जानकारी ले ले जिससे 2023 परीक्षा में सारे 450 से अधिक अंक तक ला सकते हैं।
कॉपी पर परीक्षा तिथि रहेगी प्रिंट
10 सेटों में रहेंगे मैट्रिक और इंटर के प्रश्नपत्र।
बिहार बोर्ड 2023 परीक्षा
संवाददाता पटना।
इंटर व मैट्रिक सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के प्रश्नपत्र 10 सेट में रहेंगे। 10 सेट के कोड ए से लेकर जे तक रहेंगे. परीक्षा के दौरान कॉपियों और ओएमआर उत्तर पत्रकों को प्रत्येक परीक्षा केंद्रों को पालीवार आवंटित परीक्षार्थियों के सभी विषयों की परीक्षा के लिए सादी कॉपियों व ओएमआर शीट में परीक्षार्थी का नाम, रौल कोड, रौल नंबर ( आरोही क्रम में), परीक्षार्थी का फोटो, विषय कोड, विषय का नाम, पाली, रजिस्ट्रेशन संख्या एवं परीक्षा की तिथि आदि प्रिंट रहेगी. इसके साथ ही तिथिवार, पालीवार अलग-अलग पैकिंग में दिया जायेगा. परीक्षा में मुख्य रूप से परीक्षार्थियों के विवरण व फोटोग्राफयुक्त (डाटायुक्त) कॉपियों का प्रयोग किया जाना है। इसके अतिरिक्त वैसी अपरिहार्य परिस्थिति में जहां किसी परीक्षार्थी के डाटायुक्त कॉपी परीक्षा केंद्र पर किसी अपरिहार्य कारण से उपलब्ध नहीं हो, तो उस परिस्थिति में परीक्षार्थियों के प्रश्नोत्तर के लिए डाटारहित कॉपी दी नहीं दी जायेगी अतिरिक्त कॉपी।
विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकायों (व्यावसायिक पाठ्यक्रम सहित ) के सभी विषयों (गणित छोड़कर) के लिए 24 पृष्ठ की कॉपी दी जायेगी. वहीं, विज्ञान एवं कला संकाय के गणित के लिए केवल 32 पेज (ग्राफ पेपर सहित) दिये जायेंगे। परीक्षार्थियों को अतिरिक्त कॉपी नहीं दी जायेगी। यदि किसी परीक्षार्थी का डाटायुक्त ओएमआर उत्तर उपलब्ध है लेकिन उस परीक्षार्थी की डाटायुक्त कॉपी उपलब्ध नहीं है, तो समिति द्वारा डाटारहित कॉपी में से संबंधित परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक डाटारहित कॉपी उपलब्ध करायेंगे..
2023 परीक्षा Original Admit Card 12th 10th
बोर्ड द्वारा जारी किया गया कि इस परीक्षा में ओरिजिनल एडमिट कार्ड कब तक आएगा और उसका लिंक जारी कर दिया गया है तो कैसे डाउनलोड करना है इसक बारे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अपना ऑफिसियल वेबसाइट पर ओरिजिनल एडमिट कार्ड का सर्वप्रथम लिंक जारी किया जाएगा। डाउनलोड लिंक नीचे दे दिए गए हैं जिस पर क्लिक करके आप लोग आसानी से सभी चीज देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Important Links Following
12th Final Admit Card Download | Link 1
Link 2 |
10th Final Admit Card Download | Link 1
Link 3 |
Center list | server 1 |
Telegram | JOIN Now |