बिहार बोर्ड 2023 इन्टर परीक्षा 2023 में ये Document तैयार रखें

Bihar board 2023 inter matric exam information 

बिहार बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें इसको लेकर छात्र बहुत ही ज्यादा परेशान हो रहे हैं जैसा की आप लोगों को पता है कल से इंटरमीडिएट का एग्जाम होने जा रहा है और 14 फरवरी से मैट्रिक का एग्जाम होने वाला है ऐसे में छात्र एवं छात्राएं बहुत ही ज्यादा परेशान हो गए हैं कि एग्जाम में कैसे कॉपी लिखे ताकि अच्छे अंक मिल जाए तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को बताने वाले हैं कि बोर्ड एग्जाम में किस प्रकार से अपने उत्तर पुस्तिका को लिखे ताकि अच्छे से अच्छे अंक मिल सके इसके लिए आप लोग को 5 बिंदु यहां पर दिए गए हैं जिस पर आप लोग को ध्यान देना है

1. कॉपी में उत्तर अच्छी हैंडराइटिंग मैं लिखें

बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 में कॉपी कैसे likj

 अगर आप लोग सोच रहे हैं कि बोर्ड परीक्षा 2023 में अच्छा मार्क्स लाना चाहते है तो इसके लिए आपको अच्छी हैंडराइटिंग का होना बहुत ही जरूरी है तभी आप लोग बोर्ड परीक्षा में अच्छा से अच्छा अंक प्राप्त कर सकते हैं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में अच्छी हैंडराइटिंग का होना बहुत जरूरी होता है अच्छी हैंडराइटिंग में लिखने वाले उत्तर को चेक करने में टीचर को बहुत ही आसानी होती है साथी साथ अच्छी लिखावट रहने से जो आप उत्तर लिखे हैं उसे समझने में भी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है इसीलिए सभी स्टूडेंट को बोर्ड परीक्षा में कॉपी लिखते समय कोशिश करें कि हैंडराइटिंग दिखने में काफी से काफी सुंदर लगे।लगे। 

2. प्रश्न पत्र को अच्छी तरह से पढ़ कर ही आंसर लिखें

Bihar Board 12th Exam me Copy Kaise Likhe

बोर्ड परीक्षा में कॉपी लिखने से पहले सारे इंस्ट्रक्शन को अच्छी तरह से पढ़ें क्वेश्चन पेपर में दिए गए इंटरेस्टिंग को पालन करते हुए ही आंसर लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखते समय शब्दों में लिमिट का ध्यान जरूर से जरूर रखना होगा।

उत्तर लिखने से पहले प्रश्न को ठीक तरह से पढ़ कर समझे उसके बाद सटीक उत्तर लिखें परीक्षा होने के बाद हमने बहुत छात्रों को यह कहते हुए सुना है कि गलत डाटा के प्रयोग करने के कारण मेरा यह प्रश्न गलत हो गया ऐसा गलती आप लोग कभी ना करें इसीलिए जो कि प्रश्न में डाटा दिया हुआ है उसे अच्छी तरह से पढ़ कर लिखें और बाद में रिचेक भी करें क्योंकि यही बोर्ड एग्जाम में कॉपी लिखने का सही तरीका  है।

3. Important points को Underline जरूर करें 

बोर्ड परीक्षा में कॉपी में उत्तर लिखते समय इंपॉर्टेंट पॉइंट्स को अंडरलाइन जरूर करें इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि कॉपी चेक करने वाले शिक्षक की नजर इस पर पड़ने से वह खुश हो जाते हैं ऐसे में अधिक नंबर मिल सकता है महत्वपूर्ण points को अंडरलाइन करते हुए लिखने से टीचर को अच्छी तरह से समझ आता है है कि आप उत्तर में क्या लिखना चाहते हैं साथ ही साथ उसका Summary भी पता चल जाता है ऐसे में अधिक अंक मिल जाता है।

4. व्याकरण पर विशेष रूप से ध्यान दें 

हमने बहुत students को यह कहते हुए सुना है कि हमारा बोर्ड परीक्षा बहुत ही अच्छा गया था मगर फिर भी मेरा कम अंक आया है गलत रूप से व्याकरण का प्रयोग करना भी कम अंक आने के कारण है कॉपी जांच करता टीचर अगर कोई वाक्य में व्याकरण का प्रयोग गलत देखते हैं तो अंग काट लेते हैं इसीलिए कोई भी वाक्य को लिख समय यह ध्यान जरूर रखें कि उसमें कहीं पर भी व्याकरण का गलत इस्तेमाल ना हो। साथ ही साथ शब्दों का प्रयोग भी शुद्ध शुद्ध करें वाक्यों में विशेष चिन्ह जैसे:- प्रश्नवाचक चिन्ह (?), फूल स्टांप (.), पूर्ण विराम (1), डैस (-), आदि का प्रयोग भी उचित स्थानों पर ध्यान पूर्वक करें प्रश्नों का उत्तर लिखते समय व्याकरण का प्रयोग गलत ना हो इसके लिए नियमित रूप से पढ़ाई करते रहिए।

5. कॉपी में ज्यादा काट कूट ना करें 

 कॉपी लिखते समय या हमेशा ध्यान रखें कि कॉपी में ज्यादा काट कूट ना करें ज्यादा काट कूट करने से कॉपी दिखने में बहुत ही खराब लगता है कॉपी चेक करने वाले टीचर को कॉपी चेक करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है कॉपी में जायदा काट कूट करने पर कॉपी चेक करने वाले शिक्षक क्या सोच लेता है कि उत्तर सही तरीके से लिखना नहीं आता ज्यादा काट कूट करने पर टीचर अंक काट लेते हैं परीक्षा देते समय मगर कुछ गलत हो जाता है तो सिर्फ एक बार काट देना चाहिए।

Important Links

12th All Subjects Notes  Download 
10th All Notes  Download 
Telegram  Join Group 
WhatsApp  Join Group 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *