Bihar Board 2023 परीक्षा बड़ी खुशखबरी बल्ले बल्ले Students मिठाई बाटों

Bihar board matric inter exam 2023 big breaking news 

 

इसे कहते हैं बदलाव ,

                       बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के 2023 वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में पहली बार हो रही ऐसी व्यवस्था 

:-  वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में सभी परीक्षार्थियों के कॉपी पर स्टूडेंट का नाम रोल नंबर रोल कोड और विषय कोड पहले से ही रहेगा प्रिंटिंग | 

  पटना वरीय संवादात, 

                             बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 के सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि बिहार बोर्ड नकल और टॉपर घोटाले के लिए पूरे देश में चर्चित है लेकिन इस बार बोर्ड को नए प्रयोगों के लिए जाना जाएगा ,

  हर साल की तरह इस साल भी बोर्ड के अध्यक्ष माननीय आनंद किशोर जी जगत में ऐतिहासिक बदलाव करने में जुटे हुए हैं , वर्ष 2023  के बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट्स नकल ना करें और मार्कशीट पर कोई गलत ही प्रिंट ना हो इसके लिए 2023 के सभी परीक्षार्थियों के मार्कशीट पर कोई गलत ही प्रिंट ना हो इसके लिए फिर  से एक बड़ा बदलाव किया गया है

परीक्षार्थियों को कॉपी पर अब ना तो नाम लिखना होगा नहीं रोल नंबर और ना ही रोल कोड सब कॉपी पर प्रिंटेड होगा बिहार बोर्ड देश का पहला बोध है जो ऐसा बदलाव कर रहा है अध्यक्ष आनंद किशोर जी ने कहा कि परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र/ सेट परीक्षा देने का माध्यम और दस्तखत करने होंगे  | 

 what needs to be filled 

   1. प्रश्न पत्र सेट संख्या

  2. स्टूडेंट का सिग्नेचर

3. उत्तर देने का माध्यम 

कॉपी में अब यह नहीं भरना पड़ेगा 

1. नाम 

2. रोल नंबर

3. रोल कोड

4. विषय कोड

5. रजिस्ट्रेशन नंबर 

6. विषय परीक्षा का नाम

7. परीक्षा की तिथि

अब होगा बड़ा परिर्वतन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2023 के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में अब ऐसा परिवर्तन किया गया कि छात्र-छात्राओं को 2023 में ज्यादा कठिनाई नहीं होने वाली है बिहार बोर्ड द्वारा बहुत ही अच्छा निर्णय लिया गया है कि छात्र-छात्राओं को कभी-कभी रजिस्ट्रेशन नंबर कभी परीक्षा की विषय नाम तिथि लिखने और ओएमआर शीट पर घसने एक कहीं ना कहीं सभी स्टूडेंट गलती कर देते हैं जो कि अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ऐसा फिक्स करके ला रही है जिसे कभी भी कोई भी छात्र-छात्राओं को पेंडिंग में रिजल्ट नहीं आएगा डायरेक्ट रिजल्ट उनका पासिंग आएगा | 

Admit Card कब तक मिलेगा 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2023 के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के  10वी के admit card 14 जनवरी को जारी किया गया था , तथा 12व के एडमिट कार्ड 16 जनवरी को जारी कर दिया गया था ,

  2023 बोर्ड परीक्षा के मैट्रिक इंटर दोनों का एडमिट कार्ड 31 जनवरी तक की सभी बच्चे प्राप्त कर सकते हैं इसलिए बिना देरी किए सही बच्चे स्कूल या कॉलेज में जाकर अपना अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर ले | 

त्रुटि या सुधार 

 बोर्ड एग्जाम 2023 ए भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि एक बार अपना अपना एडमिट कार्ड अच्छी तरह से जांच कर ले यदि उसमें किसी प्रकार की त्रुटि है जैसे डेट ऑफ बर्थ माता का नाम पिता का नाम ईमेल ऐड्रेस या फिर किसी भी प्रकार की गलती है त्रुटि आए तो उसे सुधार लाने के लिए जल्द से जल्द अपने कॉलेज या स्कूल से संपर्क करें | 

 त्रुटि सुधरवाने की प्रक्रिया 

एडमिट कार्ड में त्रुटि पाए जाने के तुरंत बाद बिना देरी किए अपने स्कूल या कॉलेज में संपर्क करें एवं अपने प्रिंसिपल सर से लड़ाई विचारले और उनके द्वारा बताए गए सलाह पर आप लोग एक एप्लीकेशन लिखे और उन्हें अपने एग्जाम मैनेजमेंट ऑफिस में जमा कर दें |

ताकि आप लोगों को आगे चलकर कोई भी परेशानी ना हो

Admit card 2023 कैसे डाउनलोड करें

बिहार बोर्ड 2023 परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चक्कर में परीक्षार्थियों को नहीं भटकना है एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए सीधा अपने कॉलेज जाए स्कूल जाए और वहां से लेकर अपने मन को शांति प्रदान करें | 

क्योंकि एडमिट कार्ड परीक्षार्थियों द्वारा डाउनलोड कर पाना संभव नहीं है | 

Important Links

12th all subject notes  Download 
10th all subject notes  Download 
Telegram  join group
WhatsApp  join group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *