बिहार बोर्ड 2023 कॉपी जांच के लिए 440 केंद्रों पर कितने शिक्षक और कहां कहां रहेगी केन्द्र

बिहार बोर्ड द्वारा जारी किया गया 2023 परीक्षा कॉपी जांच के लिए परीक्षा केंद्र। 

वरीय संवाददाता पटना। 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 440 परीक्षा केंद्र जारी किया गया जिस का कॉपी जांच किया जाएगा जिसमें इंटर वार्षिक परीक्षा के लिए जितने कॉपी जांच होंगे उनके लिए 440 परीक्षा केंद्र जारी कर दिया गया है जिसमें कॉपी परीक्षकों की हुई नियुक्ति। इसका संपूर्ण जानकारी नीचे दिया गया है। 

सूबे में इंटर मूल्यांकन की तैयारी पूरी, परीक्षकों की हुई नियुक्ति हुई। 

कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 440 केंद्र बनाए गए। 

            इंटर- मैट्रिक

पटना, वरीय संवाददाता।

इंटरमीडिएट कॉपी की जांच के लिए राज्य भर में 125 और मैट्रिक के लिए 315 मूल्यांकन बनाए गए हैं। हर मूल्यांकन केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। मूल्यांकन के लिए परीक्षकों की नियुक्ति कर ली गयी हैं। सभी परीक्षकों को बिहार बोर्ड द्वारा नियुक्ति पत्र संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय को भेजा गया है। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा नियुक्ति पत्र को डाउनलोड करके परीक्षकों को दिया जाएगा। इस नियुक्ति पत्र के साथ परीक्षक मूल्यांकन केंद्र में अपना योगदान देंगे।

बिहार बोर्ड की मानें तो इंटर का मूल्यांकन 24 फरवरी से छह मार्च तक चलेगा। इसके लिए सभी मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तरपुस्तिका पहुंचाने का काम अंतिम चरण में हैं। सभी परीक्षकों को 23 फरवरी को योगदान देना अनिवार्य हैं। मूल्यांकन दो पालियों में की जायेगी। एक सुबह आठ बजे से और दूसरा एक बजे से शुरू होगा। हर दिन एक परीक्षक को 25 से 30 उत्तरपुस्तिका की जांच करनी है। मूल्यांकित कॉपी से अंकों की इंट्री एमपीपी द्वारा उसी दिन की जायेगी। इसके लिए बोर्ड द्वारा मूल्यांकन केंद्र पर एमपीपी की नियुक्ति कर दी गई हैं।

मैट्रिक के लिए 11 केंद्र बने

इंटर और मैट्रिक का मूल्यांकन जिला मुख्यालय में किया जायेगा। पटना जिला मुख्यालय में इंटर के लिए छह और मैट्रिक के लिए 11 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं। शेष जिलों में इंटर के लिए चार से पांच मूल्यांकन केंद्र बनाये गए हैं। सभी मूल्यांकन केंद्र विषयवार निर्धारित किये गये हैं। 

मैट्रिक मूल्यांकन होली के बाद शुरू होने की संभावना

मैट्रिक परीक्षा 22 फरवरी को समाप्त होगी। इसके बाद 24 से 27 फरवरी तक नौवीं की वार्षिक परीक्षा होगी। वहीं छह मार्च तक इंटर का मूल्यांकन चलेगा। इसके बाद सात से नौ मार्च तक होली की छुट्टी रहेगी। मैट्रिक मूल्यांकन होली के पहले या फिर होली के बाद शुरू की जा सकती है। 

मैट्रिक परीक्षा : 

22 निष्कासित, 16 फर्जी पकड़े गये

पटना। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के पांचवें दिन मातृभाषा की परीक्षा ली गई। राज्य भर से 22 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया। वहीं 16 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। सबसे ज्यादा नालंदा और मधेपुरा जिले से चार-चार फर्जी पकड़े गए। वहीं गोपालगंज से छह, सारण से पांच, नालंदा तीन, भोजपुर एक, दरभंगा एक, मधुबनी दो, मधेपुरा एक, भागलपुर दो और अररिया से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। वहीं छात्र के बदले परीक्षा देते खगड़िया से दो, वैशाली, जहानाबाद, नवादा, मधुबनी, बांका और जमुई से एक-एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। परीक्षा के पांचवें दिन बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीएन कॉलेजिएट स्कूल, मिलर हाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया। बोर्ड अध्यक्ष ने परीक्षार्थियों से परीक्षा का फीडबैक लिया। 

Result कब तक जारी किया जाएगा। 

लगातार तीन वर्षों से बिहार बोर्ड अपना इतिहास रच रही है इसलिए 2023 परीक्षा कब रिजल्ट मार्च में जारी किया जाएगा और वह भी मार्च माह में 12 से 15 मार्च के बीच ही इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा वही मैट्रिक का रिजल्ट 25 मार्च तक जारी किया जाएगा जैसा की कॉपी चेक करने का अवधि के अनुसार या अनुमान लगाया जा रहा है। 

Important Links Following

Result Date Fix  ………..March 
12th Result Date  10-15 March 
10th Result Date  25-28 March 
12th के बाद क्या करें  Click Here 
10th के बाद क्या करें  Click Here 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *