बड़ी खुशखबरी Bihar Board Sent UP Exam Inter 27Oct से और Matric 23 Nov se

बिहार बोर्ड 2023 इंटर & मैट्रिक जाँच परीक्षा 2023

इंटर जांच परीक्षा 27 अक्टूबर मैट्रिक की 23 नवंबर से होगी 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2023 परीक्षा जो होने वाली है वह जांच परीक्षा जिसको हम लोग सेंट अप परीक्षा भी कहते हैं उसका संपूर्ण रूटीन के साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बता दिया गया है कि 27 अक्टूबर से इंटर और 23 नवंबर से मैट्रिक की परीक्षा ली जाएगी जिसमें सभी छात्र छात्राओं को पास करने पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा जो जो छात्र-छात्राएं एडमिट कार्ड लेना चाहते हैं वह सभी छात्र छात्राएं इस परीक्षा में शामिल जरूर हुए यदि नहीं हुए तो एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा जिससे 2024 परीक्षा में आप लोग नहीं बैठ पाएंगे। 

* 32 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल इंटर और मैट्रिक मिलाकर

* CBSE कंपार्टमेंटल 15 केंद्रों पर आज से होगी परीक्षा

बोर्ड की नई पहल

बिहार बोर्ड एक और नई पहल आ तरीका शुरू कर रहा है इस बार हर स्कूल को जांच परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन बोर्ड को भेजना होगा क्योंकि जांच परीक्षा का रिजल्ट भेजने में कोई स्कूल लापरवाही करते हैं इसको देखते हुए बोर्ड ने रिजल्ट ऑनलाइन भेजने का निर्देश बयान स्कूल को दे दिया है | 

पटना, मुख्य संवाददाता :- इंटर और मैट्रिक की जांच परीक्षा यानी सेंटअप परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है। इंटर जांच परीक्षा 27 नवंबर से होगी तो मैट्रिक की 23 नवंबर से होगी।

इस बार  माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि शैक्षणिक | कैलेंडर के अनुसार ही इंटर और और मैट्रिक की जांच परीक्षा ली जाएगी परीक्षा कार्यक्रम बिहार बोर्ड जारी करेगा | इस बार 32 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे | इनमें 16 लाख के लगभग मैट्रिक में और 15 लाख से अधिक इंटर में परीक्षार्थी शामिल होंगे | सेंट अप परीक्षा पास करने के बाद ही परीक्षार्थी इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में शामिल हो पाएगी प्रश्न पत्र इस बार बिहार बोर्ड तैयार करेगा करेगा | 

       बोर्ड सभी स्कूलों में प्रश्न पत्र भेजेगा इसके साथ ओएमआर शीट पत्रक भी होगा पहले स्कूल अपने स्तर पर जांच परीक्षा लेता था और रिजल्ट बोर्ड को भेजा जाता था | 

इंटर कंपार्टमेंटल का अंकपत्र आज से d.e.o. में मिलेगा

बिहार बोर्ड इंटर 2023 के कंपार्टमेंटल और स्कूटनी का अंकपत्र सभी जिला शिक्षा कार्यालय में भेज दिया है जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी उच्च माध्यमिक विद्यालय को प्राचार्य को भी इसकी सूचना दी है संबोधित प्राचार्य अपने जिला शिक्षा  कार्यालय में जाकर जुलाई 17 जुलाई से कंपार्टमेंटल और इतनी का अंक पत्र प्राप्त कर सकते हैं | 

12th Sent UP Exam 2023 Time Table

 

 

* CBSE कंपार्टमेंटल 15 केंद्रों पर आज से होगी परीक्षा

–  21 तक चलेगी परीक्षा पहला दिन गणित

इंप्रूवमेंट वाले छात्रों को भी मिलेगा मौका 

CBSE की दसवीं और बारहवीं कंपार्टमेंटल शहर इंप्रूवमेंट परीक्षा सोमवार से शुरू होगी बिहार से 10653 परीक्षार्थी शामिल होंगे इनमें 5658 विद्यार्थी केवल इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होंगे| सत्ता पहले ही प्रवेश पत्र जारी कर दिया है दसवीं बोर्ड परीक्षा 17 से 21 जुलाई तक सह इंप्रूवमेंट परीक्षा मात्र 1 दिन 17 जुलाई को ही होगी | इसी दिन तमाम विषयों की परीक्षा होगी पटना जोन क्षेत्रीय कार्यालय को माने तो राज्य भर में 15 परीक्षा केंद्र बनेंगे | हर दिन एक पाली में परीक्षा होगी सुबह 10:30 से परीक्षा शुरू होगी और वह 3 घंटे तक चलेगी | 

Important Links Followin

12th Routine  Download 
10th Routine  Download 
Sent up Exam Question  Download 
Telegram Viral Question  JOIN Now 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *