Bihar board Intermediate Result Link 2023 | Class 12 BIHAR Board Results Link 2023

Bihar Board 12th Result Link Activated & Topper interview question answer

बिहार बोर्ड को माने तो 2023 परीक्षा का परिणाम घोषित करने से पहले टॉपर इंटरव्यू में क्या क्या पूछा जाता है वह सभी जानकारी आप लोगों को पेपर कटिंग के जरिए और ऑल जानकारी आप लोगों को नीचे सूचित किया गया है जिससे आप लोग पूरी जानकारी ले सकते हैं और आप लोगों का रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा वह भी आप लोगों को नीचे दे दिया गया है जैसा कि सूत्रों से पता चला है कि 2023 परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च तक जारी किया जाएगा। 

इंटर की टॉपर्स सूची वाले छात्रों की जांची योग्यता। 

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता । 

ऑर्गेनिक का फॉर्मूला, हिंदी में लेखक के नाम से लेकर अलग-अलग विषय पर टॉपर्स सूची में आने वाले छात्रों की योग्यता रविवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के एक्सपर्ट टीम ने जांची। इंटर में जिले के साइंस के तीन छात्रों को टॉपर्स सूची के तहत वेरिफिकेशन के लिए एक्सपर्ट पैनल के सामने बैठाया गया।

बोर्ड के एक्सपर्ट ने इन छात्रों का इंटरव्यू लिया। इसमें शामिल छात्रों ने बताया कि लिखित टेस्ट के साथ हैंडराइटिंग टेस्ट भी लिया गया। इसके साथ कई विषय में कुछ सवाल मौखिक भी पूछे गए। एक छात्र का आधे घंटे तक इंटरव्यू हुआ। जिले से सोमवार को भी एक छात्र पैनल के सामने जाएगा। रविवार को टॉपर्स वेरिफिकेशन इंटरव्यू देकर लौटे मीनापुर के एक छात्र ने बताया कि साइंस में मैथ के तहत मेरा इंटरव्यू हुआ है।

इंग्लिश में पोएट का नाम व ऑथर के नाम पूछे गये : इंग्लिश में पोएट का नाम, ऑथर समेत अन्य सवाल पूछे गए। फिजिक्स में कंजरवेशन ऑफ चार्ज से सवाल पूछा गया।

इंटर के प्रश्नपत्र से अलग थे एक्सपर्ट के सवाल बताया कि इंटर के प्रश्नपत्र से अलग सवाल थे, लेकिन अधिकतर टॉपिक मिलते-जुलते थे। एलएस कॉलेज के इस छात्र से स्ट्रक्चर, फॉर्मूला के साथ केमिकल रिएक्शन पर भी सवाल पूछे गए।

शुक्रवार को बिन्दा हाईस्कूल के छात्र को टॉपर्स वेरिफिकेशन के तहत बोर्ड के इंटरव्यू पैनल के सामने शामिल होना है। प्राचार्य मीरा मधुमिता ने बताया कि बोर्ड की ओर से छात्र के पास सीधे मैसज भेजा गया है। इसके बाद निर्धारित समय पर छात्र पहुंच रहे हैं।

ये रहा आपका सवाल जवाब

छात्रों को बैठाया गया वेरिफिकेशन के लिए पैनल के सामने। 

छात्रों का लिया गया इंटरव्यू लिखित के साथ हुआ हैंडराइटिंग टेस्ट भी। 

छात्र से आधे घंटे तक लगातार इंटरव्यू लिया जाता है उसमें क्या-क्या प्रश्न पूछा जाता है वह संपूर्ण जानकारी नीचे दिया गया है। 

सभी विद्यार्थियों को यही चल रहा है दिमाग में की टॉपर से कौन सा और क्या प्रश्न पूछा जाता है तो यह बता दें कि प्रत्येक वर्ष टॉपर से उन्हीं के सिलेबस के अंतर्गत और स्कूल या कॉलेजों का नाम सबसे प्रथम प्रथम प्रश्न में पूछा जाता है और ऐसा इसलिए पूछा जाता है क्योंकि वह छात्र छात्रा अपने स्कूल कॉलेज और अपने सब्जेक्ट के बारे में जानते हैं या नहीं जानते हैं ऐसा भी प्रश्न पूछा जाता है कि तुम कौन से संकाय से हो तो उसे जब आप मे यही बोलना पड़ता है कि हम विज्ञान संकाय से हैं या कला संकाय से हैं इस प्रकार से उसे अपने शब्दों में उत्तर देना पड़ता है और उसे यह भी पूछा जाता है क्या तुम डिस्टेंस से परीक्षा दिए हो या रेगुलर से तो वह विद्यार्थी और सर रेगुलर से ही परीक्षा देता है बेहतर होता है तो टॉपर्स को यह सभी बात बहुत ही ध्यान में रखना पड़ता है साइंस में कभी-कभी न्यूटन का नियम या आइंस्टीन का व्याख्यान पूछ दिया जाता है यह सभी प्रश्नों को आप लोग अच्छी तरह से पढ़ कर जाए। 

Important Links

Topper interview question answer  Click Here 
Result Link  Click Here 
Official Notice  Click Here 
Telegram  Join Now 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *