Bihar board matric science objective question 2023

Class 10th Model Paper 2023 Exam

Class 10th science 2023 Model Paper

Most important 10th Science Objective

PDF & Notes Free Download करें यहां से

🎯 10th Model Paper Science 📒

1. निम्नांकित में कौन एक अम्ल है ?

A) Na2O

B) Ca(OH)

C) CuO

D) HNO3

 

 

Ans 👉 D

2. निम्नांकित में कौन भस्म नहीं है ?

A) KOH

B) ZnO

C) Al(OH)3

D) NaCl

 

 

Ans 👉 D

3. निम्नांकित में किसमें अम्ल के गुण नहीं होते ?

A) जो लाल लिटमस पत्र को नीला करते है ।

B) जिनका स्वाद खट्टा होता है।

C) जो धातु से अभिक्रिया करते हैं।

D) जो क्षार से अभिक्रिया किया करते हैं।

 

 

Ans 👉 A

4. जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते हैं ?

A) अम्ल

B) क्षार

C) लवण

D) इनमें से कोई नहीं।

 

 

 

 

Ans 👉 A

5. निम्नलिखित किस लवण में रावाजल नहीं रहता है ?

A) नीला थोथा

B) बेकिंग सोडा

C) जिप्सम

D) धोनेवाला सोडा

 

 

Ans 👉 B

6. निम्नांकित में कौन भास्मिक ऑक्साइड है ?

A) CO2

B) Na2O

C) SO2

D) P2O5

 

 

Ans 👉 B

7. सोडियम सल्फेट का जलीय विलियन होता है

A) उदासीन

B) क्षारीय

C) अम्लीय

D) बफर

 

 

Ans  👉 A

8. निम्नांकित में कौन हाइड्रोनियम आयन है ?

A) H3O+

B) H3O

C) OH

D) OH+

 

 

Ans 👉 A

9. किसी बिलियन के पीएच का मान 4 है तो बिलियन

A) अम्लीय होगा

B) क्षारीय होगा

C) उदासीन होगा

D) इनमें से कोई नहीं।

 

 

Ans  👉 A

10. एक बिलियन नीले लिटमस को लाल करता है तो बिलियन का पीएच निम्नांकित में क्या होगा ?

A) 8

B) 10

C) 12

D) 6

 

 

Ans 👉 D

11. निम्नलिखित में किस की प्रकृति अम्लीय है ?

A) मानव रक्त

B) चूना जल

C) एंटासिड

D) लेमन जूस

 

 

Ans 👉 D

12. उत्फुल्लन लवण होते हैं

A) जलयोजन लवण जो वायुमंडल में जल के अणु त्यागते  हैं

B) बादल का अणु

C) बर्फ का अणु

D) इनमें से कोई नहीं।

 

 

Ans 👉 A

13. अभिक्रिया H2O +HCL →H3O + Cl में जल का  आचरण कैसा होगा ?

A) अम्ल

B) भस्म

C) लवण

D) A और B

 

 

Ans 👉 B

14. बेकिंग पाउडर का एक अभी अब सोडियम बाइकार्बोनेट है इसका दूसरा अवयव है ?

A)  ऐसिटिक अम्ल

B) जिंक सल्फेट

C) टार्टरिक अम्ल

D) चूना जल

 

 

Ans 👉

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *