Board Exam 2023 Question यहाँ से आता है
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका इस नए पोस्ट में दोस्तों आज बताने वाले हैं एग्जाम में क्वेश्चन कहां से आएगा बहुत स्टूडेंट अच्छे तरीके से तो पढ़ाई करते हैं लेकिन उसको पता नहीं चल पाता है कि जो हम पढ़ रहे हैं वहां से क्वेश्चन आएगा या नहीं तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम वही बताएंगे की क्वेश्चन कहां से आएगा आप लोग इस पोस्ट को पूरा अंत तक देख लीजिए।
दोस्तों आप लोगों को मालूम होगा की आप लोगों की बोर्ड एग्जाम का बहुत कम दिन बचा हुआ है इतने कम दिनों में आप लोगों को वही पढ़ना चाहिए जिससे कि क्वेश्चन एग्जाम में डायरेक्ट आता है तो दोस्तों आज हम बताएंगे आपको क्वेश्चन कौन कौन से टॉपिक और कहां कहां से आते हैं
All Subjects का तैयारी FREE में करने के लिए यहाँ Click करें। 👈👈👈 |
Question यहीं से आता है।
दोस्तों नीचे दिए गए कुछ पॉइंट है इस पॉइंट पर आप लोग अवश्य नजर डालें ।
1. पिछले साल का प्रश्न पत्र(Previous year Question paper)
दोस्तों पॉइंट नंबर 1 हम लोगों ने लिया पिछले साल का प्रश्न पत्र पिछले साल का प्रश्न पत्र पढ़ना बहुत आवश्यक है इससे आप लोगों का 45% का क्वेश्चन डायरेक्ट आता है आप लोग 2009 से लेकर 2022 तक का क्वेश्चन पेपर को अच्छे तरीके से सोल्यूशन कर ले जिससे कि आपको 40 परसेंट मार्क्स पर कमांड हो जाए।
2. मॉडल पेपर – Model Paper (Last 5 Years)
दोस्तों पॉइंट नंबर दो में हम लोगों ने लिया है मॉडल पेपर इससे आपको 25% से 30% तक क्वेश्चन डायरेक्ट रहेगा मॉडल पेपर का मतलब होता है आपकी एग्जाम में किस प्रकार का क्वेश्चन रहेगा वह सेम टू सेम आपको मॉडल पेपर में दिखाया जाता है मॉडल पेपर 2023 की बात की जाए तो आपके दुगुने ऑप्शन रहेंगे इसका मतलब हुआ आपको 2 क्वेश्चन में सिर्फ एक क्वेश्चन का जवाब देना पड़ेगा।
3. गैस पेपर- Guess Paper (Only one Publication)
दोस्तों तीसरा पॉइंट हम लोगों ने गेस पेपर लिया है तो गैस पेपर से आपका 20% से लेकर 30% तक क्वेश्चन रहेगा।
4. स्टूडेंट यह गलती करते हैं।
दोस्तों चौथा पॉइंट हम लोगों ने लिया की स्टूडेंट यह गलती करते हैं देखिए आप लोग एक चैनल को फॉलो कीजिए और आप लोग क्या करते हैं यदि आपको हिंदी ही पढ़ना हो तो आप 4 से 5 जनों से सिर्फ हिंदी पढ़ते हैं और आपका समय बर्बाद होता है तो आप लोग यह गलती को नहीं करिए।
दोस्तों आप लोग एक और गलती करते हैं आप लोग चार से पांच बुक खरीद लेते हैं अलग-अलग प्रकाशन का पैसा भी लग जाता है और कभी यह बुक को कभी वह बुक को फॉलो करते हैं तो आप लोग यह गलती को नहीं करिए एक बुक को फॉलो कीजिए उसी को अच्छे तरीके से पढ़ लीजिए एक बुक को पढ़ने से आप में जितना कॉन्फिडेंस से आ जाएगा 4 बुक 5 बुक को पढ़ने में आप इतना कन्फ्यूजन मैं चले जाइएगा तो दोस्तों यह सारी पॉइंट आप लोगों के लिए बहुत बहुत लाभदायक है इस पॉइंट पर आप लोग ध्यान दीजिए और आप लोगों का बहुत अच्छा Marks आएगा।
Hai
Raju bharti
AT-Sindurpura(madhubani)
sir hme phy,chem,bio and hindi ka subj and obj pdf chahia sir
Please sir
12th objective Bihar board
Physics chemistry biology and English ka pdf chahiye