Bihar Board matric & inter 2023 exam guideline
बिहार बोर्ड 2023 इंटर मैट्रिक परीक्षा
संवाददाता – पटना
बिहार बोर्ड 2023 में जितने भी बिहार बोर्ड के परीक्षार्थी जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत बिहार विद्यालय वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों का ऑनलाइन जारी कर दिया गया है इसकी पूर्ण जानकारी आप लोगों को नीचे दे दिया गया |
प्रश्न पत्र का क्रमांक छोड़ा तो, मिलेगा शून्य अंक
इंटर व मैट्रिक परीक्षा 2023 को लेकर स्टूडेंट्स के लिए भी महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी की गयी है. मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका और ओएमआर शीट में परीक्षार्थी का फोटो रहेगा. समिति ने कहा है कि परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड तथा उत्तरपुस्तिका पर दिये गये दीवानों का मिलान जरूर कर ले कि जो उत्तर पुस्तिका वीक्षक द्वारा उन्हें दी जाएगी परीक्षार्थी अपने उत्तर पुस्तिका के कवर पृष्ठ के बाएं भाग में केवल विषय का नाम एवं उत्तर देने का माध्यम अंकित करेंगे साथ ही जो प्रश्न पत्र मिलेगा उसके सेट को 2 को दिए गए बॉक्स में लिखें तथा सेट कोट वाले गोलक को भरे बोर्ड ने कहा है कि प्रश्न पत्र क्रमांक उत्तर पुस्तिका पुस्तिका पर नहीं भरने वाले परीक्षार्थी के विषय के उत्तर की जांच की जाएगी ऐसे प्रश्न के लिए परीक्षार्थी को 0 अंक प्रदान की जाएगी|
सभी विद्यार्थियों को एक्स्ट्रा कॉपी नहीं दी जाएगी जिनका डाटा ओएमआर शीट से नहीं मिलेगा वह परीक्षा नहीं दे सकेंगे ,
परीक्षा में 50% सिद्धांत परीक्षा उत्तर पुस्तिका में 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर दिया जाना है परीक्षार्थियों को अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी सभी प्रश्नों के उत्तर समाप्त होने पर अंतिम में नीचे एक क्षैतिज रेखा खींच दी परीक्षार्थी पूरी उत्तर पुस्तिका में किसी भी स्थान पर या किसी उत्तर में अपना रोल कोड रोल नंबर नाम स्कूल का नाम एवं परीक्षा का स्थान ना लिखें बोलने के लिए काले पेन का प्रयोग करें आदि का इस्तेमाल करना वर्जित है अन्यथा कर दिया जाएगा वार्षिक परीक्षा 2023 में परीक्षा के प्रश्न पत्र में रहेंगे ए से लेकर जे तक कोड रहेंगे | जिन परीक्षार्थियों का डाटा उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट से नहीं मिल रहा है उस दौरान परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध कराए गए 5% सदा ओएमआर उत्तर पुस्तिका को से परीक्षार्थियों को सदा ओएमआर शीट की परीक्षा केंद्र में केंद्रक शिक्षक उपलब्ध कराते हुए परीक्षा में सम्मिलित कर आएंगे |
1,000 से अधिक परीक्षार्थियों पर 3 सहायक केंद्राधीक्षक रहेंगे
शुल्क नहीं देने वाले परीक्षार्थियों का नहीं होगा एडमिट कार्ड जारी
60000 विक्षक लगाए जाएंगे ड्यूटी पर
इंटर परीक्षा 2023 में लगभग 7000 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी जिला स्तर पर इसके लिए तैयारी जारी है कई जिलों में ड्यूटी लिस्ट जारी कर दिया गया
Important link
12th final admit card | Download |
10th final admit card | Download |
12th center list | Download |
10th center list | Download |
Join group | |
Telegram | Join group |