Bihar Board Class 11th ऑन स्पॉट एडमिशन 2022 यहां से करें आवेदन

ऑन स्पॉट नामांकन का मौका

*इंटर

* तीसरी मेरिट लिस्ट में भी नहीं आने वाले विद्यार्थी दाखिले के लिए कर सकेंगे आवेदन

* 50 हजार सीटें मुजफ्फरपुर जिले में, 35 फीसदी अब भी खाली

* 400प्लस टू स्कूल व कॉलेज में लिया जाना है दाखिला

*बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीईओ को जारी किया पत्र

*दो अक्टूबर तक पूरी कर लेनी है इंटर नामांकन की प्रक्रिया

* 30 को जारी की जाएगी नामांकन सूची

* कैसे होगा ऑन स्पॉट एडमिशन

बिहार बोर्ड ने कॉलेजों और प्लस टू स्कूलों को निर्देश दिया है कि ऑन स्पॉट एडमिशन के लिए अलग काउंटर खोले जाएं। इसी काउंटर पर छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र लिये जायेंगे। आवेदन पत्र जमा करने के बाद छात्रों को कॉलेज या स्कूल से पावती रसीद दी जायेगी। काउंटर पर अतिरिक्त कर्मचारियों की भी तैनाती की जायेगी।

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।

                                    इंटर में मंगलवार से ऑन स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन शुरू होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सोमवार को इसका निर्देश मुजफ्फरपुर सहित सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी को दिया है। एडमिशन के लिए 29 सितंबर तक आवेदन लिया जाएगा। नामांकन 30 सितंबर से दो अक्टूबर तक होगा।

मुजफ्फरपुर जिले में इंटर में लगभग 50 हजार सीटें है जिनमें अभी 35 प्रतिशत सीटें खाली रह गई हैं। पूरे बिहार में सीटों को भरने के लिए ऑन स्पॉट एडमिशन का राउंड चलाया जा रहा है। स्पॉट एडमिशन के लिए छात्रों को ओएफएसएस पोर्टल से आवेदन पत्र की प्रति डाउनलोड कर संबंधित स्कूल या कॉलेज में जमा करना होगा। मुजफ्फरपुर में 400 प्लस टू स्कूल और कॉलेज हैं जहां दाखिला लिया जाना है। 

तीसरी सूची के बाद भी सीटें खाली:

         बिहार बोर्ड ने 11 अगस्त को इंटर में दाखिले की पहली सूची, दो सितंबर को दूसरी सूची और 16 सितंबर को तीसरी सूची जारी की थी।इसके बाद भी मुजफ्फरपुर सहित पूरेबिहार में सीटें खाली रह गई ।

स्पॉट एडमिशन में ये छात्र ले सकते हैं हिस्सा बिहार बोर्ड ने 8 कहा है कि इंटर के स्पॉट एडमिशन में जिन छात्रों का नामांकन तीसरी मेरिट लिस्ट में भी नहीं हुआ है वही छात्र शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा जिन छात्रों ने ओएफएसएस पोर्टल पर अब तक आवेदन नहीं किया है वेभी स्पॉट एडमिशन में शामिल हो सकते हैं। ऑन स्पाट एडमिशन 30 सितंबर से दो अक्टूबर तक होगा। नामांकन के बाद छात्रों की सूची ओएफएसएस पोर्टल पर तीन अक्टूबर को अपडेट की जायेगी। कोविड सुरक्षा के मद्देनजर एडमिशन के लिए पर्याप्त संख्या में काउंटर लगाने को कहा है।

* 30 को जारी की जाएगी नामांकन सूची

ऑन स्पॉट एडमिशन में आवेदन करने वाले छात्रों की सूची 30 सितंबर को जारी होगी। यह सूची कॉलेज या विद्यालय तीन जगह सूचना पट्ट पर डालेंगे। छात्रों को एसएमएस और ईमेल से भी चयन की सूचना दी जायेगी। अगर कोई छात्र एक से अधिक जगहों पर आवेदन करता है तो ऐसी स्थिति में कॉलेज और स्कूल को वेटिंग लिस्ट भी जारी करने का निर्देश बोर्ड ने दिया है।

Important link

Online Admission  Click Here 
Free Course  Click Here 
Telegram Join  Click Here 
Whatsapp Group  Click Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *