Bihar Board 100% Objective पूछेगा 2023 परीक्षा में बड़ा फैसला जानिए यहां से

Bihar Board Matric Inter Exam 2023 Pattern 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 2023 में होने वाले दसवीं और बारहवीं की फाइनल परीक्षा के लिए पैटर्न बदल गया है। 

Final परीक्षा 2023 में कितना ऑब्जेक्टिव प्रश्न आएगा। 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि 2020 में 100% ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर इसलिए दिया गया था कि 2019 में कोविड-19 आ गया था लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं होने के कारण आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री दोनों मिलकर बहुत बड़ा निर्णय लिए हैं जो कि ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या 100% से घटाकर 60% कर दिया गया है। बोर्ड ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण 2 वर्षों से लगातार 100% ऑब्जेक्टिव पूछा जा रहा था लेकिन अब 60% कर दिया गया है इससे भी विद्यार्थियों को कोई चिंता करने वाली बात नहीं है सभी विद्यार्थियों को प्रीवियस ईयर का प्रश्न उत्तर अच्छी तरह से पढ़ कर तैयार करने से पूरा के पूरा प्रश्न उसी से रहेगा और सभी को तैयारी करना है। 

Pattern Update 2023 Exam

Practical Subject  Only Theory 
60% यानि 42 Objective  60% यानि 60 Objective 
35 Objective बनाना है  50 Objective बनाना है 

Sent Up परीक्षा में फेल, तो 2023 परीक्षा का Admit Card नहीं होगा जारी 

BSEB Patna।  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सेंट अप का परीक्षा 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक जारी किया गया है जिस के निर्देश अनुसार पूरी जानकारी इस प्रकार है।  सेंट अप परीक्षा में शामिल या पास नहीं होने वाले विद्यार्थियों का नहीं किया जाएगा 2023 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी क्योंकि बिहार बोर्ड ने बताया कि 2023 परीक्षा में वही विद्यार्थी या छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं जो जो सेंट अप परीक्षा 2022 में अच्छे नंबर लाकर पास करेंगे जिन विद्यार्थियों को 33 फ़ीसदी से कम या 33% से कम अंक आएगा उन सभी विद्यार्थियों को फेल माना जाएगा जिसके कारण एडमिट कार्ड जारी नहीं हो पाएगा इसलिए सभी विद्यार्थियों को अपने स्कूल कॉलेजों में जाकर सेंट अप परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा साथ ही साथ 33 फ़ीसदी यानी 33% अंक लाना पड़ेगा जिससे सभी विद्यार्थियों या छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। 

सेंट अप प्रायोगिक परीक्षा 2022 23 

बिहार बोर्ड ने बताया कि सेंट अप परीक्षा 2022 का प्रैक्टिकल परीक्षा स्कूल कॉलेजों द्वारा लिया जाएगा। 

Sent up Exam Question Paper 

Sent Up Routine  Download 
2023 Routine  Download 
Sent Up परीक्षा वायरल प्रश्न  Download 
Telegram  Join Now 
WhatsApp Group  Join Now 

Model paper Download 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *