Bihar Board 2023 परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं को दिया 3 बड़ी खुशखबरी अब सब पास जानिए यहां से

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 2023 के लिए दिया 3 बड़ी खुशखबरी छात्र खुशी हुए बल्ले बल्ले। 

BSEB पटना संवादाता। 

☀️ खुशखबरी no 1 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में बताया कि 2023 परीक्षा के लिए हुआ बहुत बड़ा बदलाव। बोर्ड द्वारा बताया गया कि 2023 में कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं होंगी क्योंकि 2022 में 80 फीसदी विद्यार्थी को पास कर दिया गया था साथ ही साथ कंपार्टमेंटल परीक्षा में बचे 20 फीसदी विद्यार्थियों को भी पास कर दिया गया क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जाना कि बार-बार विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठाने से अच्छा है कि कुछ ना कुछ अंक देकर सभी विद्यार्थियों को पास कर दिया जाए। और बताया गया कि कोई भी विद्यार्थी फेल तभी नहीं हो पाएंगे जब वह विद्यार्थी प्रीवियस ईयर प्रश्न उत्तर और बिहार बोर्ड द्वारा जारी किया गया मॉडल पेपर से तैयारी करेंगे तो सभी प्रश्न उत्तर वही से पूछे जाते हैं लेकिन अच्छी गाइडलाइन नहीं होने के कारण विद्यार्थी कुछ ना कुछ कॉपी कम लिखते हैं जिसके कारण फेल कर दिए जाते हैं लेकिन अब ऐसा बात नहीं है जैसा पिछले वर्ष हुआ था इस वर्ष सभी को पास कर दिया जाएगा ग्रेसिंग मार्क्स दे कर भी। 

☀️ खुशखबरी no 2

2023 EXAM में 90% प्रश्न प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर से ही पूछा जाएगा क्योंकि पिछले वर्ष 80% से भी अधिक प्रश्न उत्तर प्रीवियस ईयर से ही पूछा गया था। इस लिए बोर्ड ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को प्रीवियस ईयर का 5 वर्षों से 8 वर्षों तक का प्रश्न उत्तर और इंटरनेट पर जारी मॉडल पेपर से तैयारी करने वाले विद्यार्थी को को ही टॉपर ग्रेड में शामिल होने का अवसर मिलता है। 

Note 📖 👉 रजिस्ट्रेशन शुल्क जल्द करें जमा

बोर्ड ने सभी स्कूल और कॉलेजों को रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाने का भी निर्देश दिया है। बोर्ड की मानें तो कई स्कूल और कॉलेज के छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन फार्म भरने के बाद भी शुल्क जमा नहीं किया गया है। ऐसे छात्र का रजिस्ट्रेशन नंबर तब तक जारी नहीं हो पायेगा जब तक शुल्क जमा नहीं हो जाए। बोर्ड ने 8 October तक का समय स्कूल और कॉलेज को दिया है। इस दौरान सभी छात्रों को रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना पड़ेगा। 

☀️ खुशखबरी no 3 

सेंट अप परीक्षा के लिए बोर्ड ने बताया कि होम सेंटर पर ही लिया जाएगा 2022 का सेंट अप परीक्षा और जो जो विद्यार्थी सेंट अप परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल में पूरा पूरा no दिया जायेगा। 

सेंट अप परीक्षा में सभी प्रश्न प्रीवियस ईयर का ही पुछा जायेगा 

सेंट अप परीक्षा का Time Table जारी कर दिया गया है जैसा कि आप लोगों पाता ही है कि 11 Oct से सेंट अप परीक्षा शुरु किया जाएगा। 

बिहार बोर्ड 2023 का परीक्षा रूटीन Time Table भी जारी कर दिया गया है 1 Feb से इंटर और 17 Feb से मैट्रिक परीक्षा का रुटीन जारी किया गया है। 

सभी का लिंक नीचे दिया गया है आसानी से डाउनलोड करें

सेंट अप परीक्षा का का Admit Card भी Board नहीं करेगी जारी।  Board ने बताया कि 2022 सेंट अप परीक्षा का Admit Card स्कूल कॉलेज ही करेगी जारी। 

Most important Links

12th Model paper  Download 
110th Model paper  Download 
12th 2023 रूटीन  Download 
10th 2023 Routine  Download 
Sent up Exam रूटीन Download 
Viral Question paper  Download 
2023 Guess paper  Download 
Previous Year Question  Download 
Telegram  JOIN Now 
Whatsapp Group JOIN Now 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *