निर्देश: प्रश्न संख्या 1 से 48 में से केवल 40 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का चयन करें। चुने गए वस्तुनिष्ठ प्रश्न के सही विकल्प को चुनें एवं उसे अपने OMR Answer Sheet में रंजित करें। (40 x 1 = 40 )
1. सूर्य तथा अन्य तारों की विशाल ऊर्जा के स्रोत है :
(A) नाभिकीय संलयन
(C) दोनों
(B) नाभिकीय विखण्डन
(D) इनमें से कोई नहीं
A
2. इनमें से कौन दर्पण का सूत्र है ?
A) 1/v + 1/u = 1/f
B) 1/u – 1/v = 1/f
C) 1/v + 1/f = v
D) कोई नहीं
A
3. टिंडल का प्रभाव देखा जा सकता है
(A) जंगल में
(B) बाजार में
(C) खेतों में
(D) इनमें सभी
A
4. तारों के टिमटिमाने की व्याख्या किस सिद्धान्त पर आधारित है
(A) अपवर्तन का सिद्धान्त
(B) प्रकीर्णन का सिद्धान्त
(C) वर्ण विक्षेपण का सिद्धान्त
(D) इनमें से कोई नहीं
A
5. सामान्य नेत्र के रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब होता है
(A) आभासी और सीधा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) वास्तविक और उल्टा
(D) आभासी और उल्टा
C
6. सौर सेल सौर ऊर्जा को रूपान्तरित करते हैं :
A) प्रकाश ऊर्जा में
(B) गतिज ऊर्जा में
(C) ताप ऊर्जा में
(D) विद्युत ऊर्जा में
D
7. स्विच लगाये जाते हैं।
(A) ठंडे तार में
(B) गर्म तार में
(D) इनमें से सभी
(C) भू-योजित तार में
B
8. विद्युत चुंबक बनाने के लिए किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है ?
(A) इस्पात
(B) पीतल
(C) नरम लोहा
(D) इनमें से कोई नहीं
C
9. विद्युत चुम्बकीय प्रेरके की खोज किसने की थी?
(A) फैराडे ने
(B) मैक्सवेल ने
(C) एम्पीयर ने
(D) फ्लेमिंग ने
A
10. एक उत्तल लेंस होता है
(A) सभी जगह समान मोटाई का
(B) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
(C) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
C
11. अवतल लेंस का आवर्धन (mm) बराबर होता है :
(A) u/v
(B) uv
(C) u+v
(D) v/u
D
12. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है:
(A) r = 2f
(B) f = r
(C) f = 2/r
(D) r = f/2
A
13. निम्नलिखित में से कौन नेत्र का रंगीन भाग होता है ?
(A) कार्निया
(C) परितारिका
(B) रेटिना
(D) पुतली
A
14. मानव नेत्र वस्तु का प्रतिबिंब निम्न में से किस भाग पर बनाता है?
(A) कॉर्निया
(B) आइरिस
(C) रेटिना
(D) पुतली
C
15. विद्युत जनित्र का सिद्धांत आधारित है ।
(A) विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
(B) प्रेरित विद्युत पर
(C) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर
(D) प्रेरित चुम्बकत्व पर
C
16. निम्नलिखित में से किस लेंस को अभिसारी लेंस कहते हैं ?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) ऊतल एवं अवतल लेंस दोनों (D) बाइफोकल लेंस
A
17. जीवाश्म ईंधन का उदाहरण है:
(A) कोयला
(C) गोबर गैस
(B) लकड़ी
(D) ये सभी
A
18. एथेनाइक अम्ल को सामान्यतः क्या कहा जाता है ?
(A) सिट्रिक अम्ल
(B) ऐसीटिक अम्ल
(C) बेंजोइक अम्ल
(D) टार्टरिक अम्ल
B
19.भारतीय संगीत प्रणाली में संगीत के कितने सूर होते है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
C
20. वायुरोधी बर्तनों में खाद्य सामग्री रखने में उपचयन की गति हो जाती
(A) धीमी
(B) तीव्र
(C) बराबर
(D) अति तीव्र
A
21. नीचे दी गयी अभिक्रिया में कौन-सा कथन सही है?
2Cu + O 2 + 2Cuo
(A) कॉपर का ऑक्सीकरण
(B) कॉपर का अवकरण
(C) कॉपर का नाइट्रेशन
(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों
A
22. सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है?
(A) श्वेत
(B) पीला
(C) हरा
(D) काला
A
23. समीकरण CaCO (s). → CaOs)+ CO (g) किस प्रकार का समीकरण है?
(A) वियोजन
(B) संयोजन
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन
A
24. किसी लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है?
(A) FeO
(B) Fe2O3
(C) Fe3O4
(D) FeS
C
25. हमारे शरीर में pH कितने परास के बीच कार्य करता है?
(A) 6.0 से 6.8
(B) 7.0 से 7.8
(C) 2.1 से 3.8
(D) 5.1 से 5.8
B
26. बेकिंग पाउडर का अणुसूत्र क्या है?
(A) Na2CO3
(B) CaCO
(C) NaHCO
(D) NaNO3
C
27. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है?
(A) CH4
(B) CO2
(C) CaCl2
(D) NH3
C
28. निम्न में से कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता?
(A) ताँबा
(B) गोल्ड
(C) जिंक
(D) पोटाशियम
B
29. शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है।
(A) 22 कैरेट
(B) 24 कैरेट
(C) 20 कैरेट
(D) 12 कैरेट
B
30. वायुमंडल में ‘CO, गैस की उपस्थिति है :
(A) 0.01%
(B) 0.05%
(C) 0.03%
(D) 0.02%
C
31. सल्फ्यूरिक अम्ल का अणुसूत्र होता है :
(A) H2S2O,
(B) H2SO4
(C) H2S2O3
(D) H₂S₂Og
B
32. कार्बोक्सिलिक एसिड समूह कौन है?
(A) – CHO (C) – CO
(B) – COOH। (D) -NH2
B
33. ओजोन के एक अणु में ऑक्सीजन के परमाणुओं की संख्या होती है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
C
34. आवर्त सारणी में कितने आवर्त (क्षैतिज पंक्तियाँ) होते हैं?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 4
C
35. नर युग्मक तथा मादा युग्मक के संयोजन बनता है:
(A) जाइगोट
(B) अंडाणु
(C) शुक्राणु
(D) वीर्य
A
36. किसी जीव की जीनी संरचना कहलाता है :
(A) लक्षणप्ररूप या फेनोटाइप
(B) जीनप्ररूप या जीनोटाइप
(C) आनुवंशिकी
(D) विभिन्नता
B
37. मैदानी पारिस्थितिक तंत्र में तृतीय उपभोक्ता है :
(A) हरा पौधा
(B) मेंढ़क
(C) ग्रास हॉपर
(D) सर्प
D
38. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है-
(A) टी. बी.
(B) मधुमेह
(C) एनीमिया
(D) उच्च रक्त चाप
C
39. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है ?
(A) स्वपोषी
(B) मृतजीवी
(C) समभोजी
(D) कोई नहीं
B
40. ऑक्जीन है-
(A) वसा
(B) एन्जाइम
(C) हार्मोन
(D) कार्बोहाइड्रेट
C
41. मानव में डायलिसिस थैली है-
(A) नेफ्रॉन
(B) न्यूरॉन
(C) माइटोकॉन्ड्रिया
(D) कोई नहीं
A
42. भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है।
(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) अपचयन
(D) विस्थापन
A
43. नरयुग्मक एवं मादायुग्मक के संग्लन को कहते हैं
(A) किण्वन
(B) बौनापन
(C) मधुमेह
(D) कोई नहीं
D
44. निम्नलिखित में से कौन एकलंगी पादप का उदाहरण है?
(A) सरसों
(B) गुड़हल
(C) पपीता
(D) मटर
C
45. मुकुलन द्वारा प्रजनन किसमें होता है ?
(A) अमीबा
(B) यीस्ट
(C) मलेरिया
(D) पैरामीशियम
B
46. मलेरिया उत्पन्न करने वाला मच्छर (मादा एनोफेलेस) किस तरह जल में उत्पन्न होता है ?
(A) साफ जल
(B) गन्दा जल
(C) मीठा जल
(D) इनमें से सभी
B
47. डेंगू उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं।
(A) साफ जल
(B) गन्दा जल
(C) मीठा जल
(D) इनमें से सभी
A
48. ओजोन परत पायी जाती है-
(A) स्ट्रेटोस्फियर में
(B) एक्सर में
(C) आयनोस्फियर में
(D) ट्रोपोस्फियर में
A
Important Links Following
All Subjects PDF | Download |
Model Paper | Download |
Matric News | Click Here |
Telegram | JOIN Now |