Bihar Board Class 12th Hindi Chapter 4 VVI Objective
अर्धनारीश्वर 2009 से 2022 तक और नए Objective
1. नारी और नर एक ही धर्म की ढाणी 2 प्रतिमाएं हैं – यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है
A) ओ सदानिरा
B) सिपाही की मां
C) अर्धनारीश्वर
D) प्रगीत और समाज
Ans 👉 C
2. दिनकर जी को निम्न में से कौन सा पुरस्कार दिया गया था
A) पद्म श्री
B) पद्म भूषण
C) पद्म विभूषण
D) पद्म
Ans 👉 B
3. अर्धनारीश्वर पाठ के लेखक कौन है
या अर्धनारीश्वर किसकी रचना है
A) नामवर सिंह
B) रामधारी सिंह दिनकर
C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
D) रामचंद्र शुक्ल
Ans 👉 B
4. रामधारी सिंह दिनकर की रचना कौन सी है
A) उसने कहा था
B) जूठन
C) तिरिछ
D) अर्धनारीश्वर
Ans 👉 D
5. दिनकर जी का जन्म बिहार के किस जिले में हुआ था
A) समस्तीपुर
B) बेगूसराय
C) पटना
D) भोजपुर
Ans 👉 B
YouTube 👉STUDY SYLLABUS praveen kumar
6. दिनकर जी की पहली कविता प्रकाशित हुई कब
A) 1920 में
B) 1925 में
C) 1930 में
D) 1935 में
Ans 👉 B
7. अर्धनारीश्वर का किस विधा से संबंध है
A) निबंध
B) कहानी
C) एकांकी
D) व्यंग्य
Ans 👉 C
8. अर्धनारीश्वर शंकर और पार्वती का किस प्रकार का रूप है
A) यथार्थ
B) कल्पित
C) आदर्श
D) वास्तविक
Ans 👉 B
9. निम्नलिखित में कौन सी रचना दिनकर जी की है
A) उर्वशी
B) रश्मि रथी
C) जूठन
D) कुरुक्षेत्र
Ans 👉 C
10. दिनकर को किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ अथवा ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित रचना है
A) अर्धनारीश्वर
B) उर्वशी
C) हुंकार
D) कुरुक्षेत्र
Ans 👉 B
11. युद्ध और शांति की समस्या पर लिखी गई काव्य कृति है
A) नील कुसुम
B) कुरुक्षेत्र
C) द्वंद गीत
D) रश्मि रथी
Ans 👉 B
12. दिनकर जी का जन्म कब हुआ था
A) 23 सितंबर 1908 को
B) 22 दिसंबर 1912 को
C) 28 सितंबर 1911 को
D) 25 सितंबर 1913 को
Ans 👉 A
13. दिनकर किस युग के कवि है
A) भारतेंदु युग के
B) छायावादी युग के
C) छायावादोत्तर युग के
D) नव्य काव्यांदोलन युग के
Ans 👉 C
14. संस्कृति के चार अध्याय किसकी कृति है
A) गुलाब दास
B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
C) आचार्य सीताराम चतुर्वेदी
D) रामधारी सिंह दिनकर
Ans 👉 D
15. कौन सी कृति रामधारी सिंह दिनकर की लिखी हुई है
A) युद्ध कविता की खोज
B) पुनर्नवा
C) स्मृति की रेखाएं
D) कविता के नए प्रतिमान
Ans 👉 A