Matric chemistry chapter धातु और अधातु

1. निम्नलिखित में किस धातु को किरोसीन में डुबाकर रखते है ?

A) मैग्नीशियम

B) सोडियम

C) मरकरी

D) टंगस्टन

 

 

Ans 👉 B

2. बॉक्साइट निम्नलिखित में किस धातु का अयस्क है ?

A) मैग्नीशियम

B) सोडियम

C) एल्युमिनियम

D) बेरियम

 

 

Ans 👉 C

3. निम्नलिखित में किस धातु पर वायु का प्रभाव नहीं पड़ता है ?

A) सोना

B) सोडियम

C) लोहा

D) तांबा

 

 

Ans 👉 A

4. निम्नलिखित में कौन सा लवण समुद्री जल में पाया जाता है ?

A) LiCl

B) Baso4

C) Na3po4

D) NaCl

 

 

Ans 👉 D

5. इनमें किस धातु का विस्थापन उसके लवण के विलियन में लोहा द्वारा होता है ?

A) कैल्सियम

B) सोडियम

C) तांबा

D) पोटैशियम

 

 

Ans 👉 C

6. निम्नलिखित में कौन सी धातु साधारण ताप पर द्रव रूप में पाई जाती है ?

A) लिथियम

B) लेड

C) मरकरी

D) सिल्वर

 

 

Ans 👉 C

7. निम्नलिखित में कौन विद्युत का सुचालक है ?

A) सल्फर

B) प्लैटिनम

C) आयोडिन

D) ग्रेफाइट

 

 

Ans 👉 D

8. क्रियाशीलता श्रेणी में हाइड्रोजन के नीचे वाली धातुएं

A) अम्ल से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन आयन देती है

B) अम्ल से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस बनाती है

C) जल के साथ साधारण ताप पर ही अभिक्रिया करती है

D) इनमें से कोई नहीं ।

 

 

Ans 👉 D

9. निम्नलिखित में कौन से धातु अम्लराज के अलावा किसी अन्य अम्ल में नहीं घुलती है ?

A) Al

B) Fe

C) Au

D) Cu

 

 

Ans 👉 C

10. निम्नलिखित में किस विधि द्वारा लोहे की कढ़ाई को जंग लगने से बचाया जा सकता है ?

A) ग्रीज का लेपन करके

B) रंगाई करके

C) जस्ता की परत चढ़ाकर

D) इनमें सभी के द्वारा

 

 

Ans 👉 C

11. खाद्य पदार्थ रखे जाने वाले स्तर का टीन का लेप चढ़ाया जाता है जस्ता का लेप नहीं क्यों ?

A) जस्ता टीन से अधिक महंगा होता है

B) जस्ता का द्रव्यमान के टीन से अधिक होता है

C) जस्ता टीन से अधिक क्रियाशील होता है

D) जस्ता टीम से कम क्रियाशील होता है

 

 

Ans 👉 C

12. सोडियम और क्लोरीन के बीच अभिक्रिया होने पर

A) सोडियम परमाणु एक इलेक्ट्रॉन द्वारा प्राप्त होता है

B) सोडियम परमाणु एक इलेक्ट्रॉन खोकर धनायन बनाता है

C) क्लोरीन पर मानो एक इलेक्ट्रॉनिक होता है

D) सहसंयोजक योगिक बनाता है

 

 

Ans 👉 B

13. निम्नलिखित में कौन दो इलेक्ट्रॉन खोकर आर्गन जैसा स्थाई इलेक्ट्रॉन विन्यास प्राप्त करता है ?

A) Mg

B) Br

C) Ca

D) S

 

 

Ans 👉 C

14. वह परमाणु जो अपने संयोजी इलेक्ट्रॉन का त्याग आसानी से कर देता है कहलाते हैं–

A) विद्युतऋणआत्मक

B) विद्युत धनात्मक

C) रेडियो सक्रिय

D) उपधातु

 

 

Ans 👉 B

15. तत्व A का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,8,6 और तत्व B का 2,8,8,1 है । A और B के सहयोग से बने यौगिक की प्रवृत्ति होगी

A) आयनिक

B) सहसंयोजक

C) उपसहसंयोजक

D) अध्रुवीय

 

 

Ans 👉 A

16. निम्नलिखित में कौन आयनिक यौगिक है ?

A) HCN

B) CCl4

C) KCl

D) CO2

 

 

Ans 👉 C

17. A और B परमाणुओं के संयोग से आयनिक बंधन तब बनता है जब

A) A और B दोनों इलेक्ट्रॉन प्राप्त करते हैं

B) A और B दोनों इलेक्ट्रॉन त्याग करते  हैं

C) A और B अधातू

D) A और B दोनो धातु हो

 

 

Ans 👉 C

18. निम्नलिखित में पीतल किसका उदाहरण है ?

A) मिश्र धातु

B) धातु

C) आधातु

D) यौगिक

 

 

Ans 👉 C

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *