समय का महत्व
समय के महत्त्व को रेखांकित करते हुए किसी कवि ने ठीक ही लिखा है –
कालि करै सो आज कर, आज करै सो अब ।
पल में परलै होएगी, बहुरी करोगे कान ।।
अर्थात हमें शीघ्रता से समय रहते अपना काम पूरा कर लेना है Time is money और वास्तविकता भी यही है कि समय धन से भी अधिक मूल्यवान है। परिश्रम द्वारा कमाया हुआ धन यदि नष्ट हो जाए तो उसे पुनः अर्जित किया जा सकता है लेकिन एक बार बीता हुआ समय फिर दोबारा लौटकर नहीं आता है। समय तो ईश्वर का अनुपम वरदान है जिसे ना बढ़ाया जा सकता है और ना घटाया जा सकता है मानव के जीवन का प्रत्येक क्षण अमूल्य है यदि एक्शन का भी दुरुपयोग होता है तो मानव सभ्यता का विकास चक्र रूक जाता है एक पल की शिथिलता जीवन भर का पश्चाताप बन जाती है।
उपर्युक्त समय पर उपर्युक्त कार्य करना चाहिए। रोगी मर जाने पर उसे औषधि प्रदान करने से कोई लाभ नहीं होता है। समय का छुपा हुआ व्यक्ति और दाल से झुका हुआ बंदर पुनः अपने अतीत को नहीं पा सकता है और समय बीत जाने के बाद मनुष्य लाखों कोशिश करें करें लेकिन अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत ।