बिहार बोर्ड ने दिया 3.5 लाख छात्रों को स्कॉलरशिप यहां से करें आवेदन 31 मार्च तक होगा आवेदन

बिहार बोर्ड द्वारा बताया गया और जारी किया गया कि इंटर और स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को मिलेंगे राशि जिसमें इंटर वाले विद्यार्थियों को ₹10000 और ग्रेजुएशन वाले विद्यार्थियों को ₹50000 की राशि दी जाएगी। 

3.45 लाख छात्राओं को मिलेंगे 10-10 हजार रुपये। 

बिहार बोर्ड ने राजा बहुत बड़ा इतिहास जिसके अंतर्गत सर 3.45 लाख छात्र-छात्राओं को मिलेंगे ₹10000 की राशि और वह भी अविवाहित छात्र-छात्राओं को यह राशि प्राप्त हो सकते हैं जैसा की संपूर्ण जानकारी नीचे दे दिया गया है। 

पटना, वरीय संवाददाता |

राज्यभर के 3 लाख 45,765 छात्राओं को दस- दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन में छात्राओं को मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है। साथ में छात्रा का राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता भी होना चाहिए। खाते से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने के बाद ही संबंधित छात्रा के खाते में प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। रजिस्ट्रेशन करानेवाली छात्राओं को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा। जिससे राशि से जुड़ी तमाम जानकारी छात्रा को मिलती रहेगी। मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना 2021 के तहत छात्राओं को इसके लिए आवेदन ई- कल्याण पोर्टल पर करना होगा। 

बोर्ड द्वारा जारी किया गया इंटर के सभी संकाय में उत्तीर्ण छात्रा को मिलेंगी राशि। 

इंटर के विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में उत्तीर्ण छात्रा को मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना के तहत दस-दस हजार की राशि दी जाती है। इसका लाभ उन्हीं छात्राओं को मिलता है जो अविवाहित हैं। छात्रवृत्ति के लिए बिहार बोर्ड से तीनों संकाय में उत्तीर्ण छात्राओं की सूची उपलब्ध करवा दी गई है। जो छात्रा प्रोत्साहन राशि के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगी, उसकी पूरी जांच की जायेगी। छात्राओं की ओर से दी गई तमाम सूचनाओं का सत्यापन किया जायेगा। इसके बाद छात्रा के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जायेगा। 

30 हजार छात्राओं को पटना में दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट

प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाएगी छात्रवृत्ति

छात्राओं के खाते में भेजी जाएगी प्रोत्साहन राशि

पटना जिले में तीस हजार छात्राओं को यह प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इसके लिए छात्राओं को आवेदन करना होगा। जो छात्राएं आवेदन करेंगी उन्हें ही यह प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

-अमित कुमार, डीईओ पटना। 

स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं ही होंगी योजना के लिए पात्र

मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत उन स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को इस प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलेगा, जिन्होंने 31 मार्च 2021 के बाद स्नातक रिजल्ट प्राप्त किया हैं। जिन्हें अभी तक रिजल्ट नहीं मिला है, वो प्रोत्साहन राशि से दूर रहेंगी। स्नातक पास छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर करनी होगी। जिन छात्राओं द्वारा आवेदन किया जायेगा, उनका सत्यापन संबंधित विवि द्वारा किया जायेगा। इसके बाद छात्राओं को राशि दी जायेगी। इस योजना के तहत छात्राओं को 50-50 हजार की राशि दी जाती है। इस योजना के तहत लगभग डेढ़ लाख छात्राओं को फायदा होगा। 

Important Links Following

और अधिक जानकारी  Click Here 
Telegram  JOIN Now 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *